जमुई/बिहार | 25 अक्टूबर 2025, शनिवार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जमुई पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिले में शांति, सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। शुक्रवार की देर रात एसपी दयाल ने खैरा मोड़ स्थित एसएसटी (Static Surveillance Team) चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने वाहनों की सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान चेक पोस्ट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई। संदिग्ध वाहनों की जांच कर पुलिस ने दस्तावेजों की पड़ताल की और मौके पर मौजूद टीम को सतर्कता बरतने का आदेश दिया।
एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में एसएसटी टीमों की चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनावी माहौल को प्रभावित न कर सके।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस की ओर से लगातार वाहन चेकिंग, छापामारी और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कई संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई की गई है और अवैध रूप से ले जाए जा रहे सामानों की बरामदगी भी हुई है।
एसपी दयाल ने स्पष्ट कहा कि जमुई पुलिस पूरी तरह तैयार है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी तरह की गड़बड़ी या आचार संहिता उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जमुई पुलिस ने हर थाना क्षेत्र में विशेष गश्ती दलों की तैनाती, रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने, और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस बल चौबीसों घंटे सक्रिय है और जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकाबंदी की गई है।
एसपी विश्वजीत दयाल का यह रात्रिकालीन निरीक्षण अभियान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि प्रशासन चुनाव प्रक्रिया की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेगा।
Tags:
Bihar
