जमुई/बिहार, 14 अक्टूबर 2025। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के तहत मंगलवार को प्रमोद मिश्रा ने समाज सत्ता दल की ओर से 241-जमुई विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ पार्टी पदाधिकारी, समर्थक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान निर्वाचन कार्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
नामांकन दाखिल करने के बाद प्रमोद मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए इस चुनाव में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जमुई की जनता लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सड़कों के अभाव से जूझ रही है। यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वे क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूँ, सत्ता का नहीं। समाज सत्ता दल समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है। हमारी प्राथमिकता होगी कि युवाओं को रोजगार मिले, महिलाओं को सशक्त बनाया जाए और किसान सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।”
प्रमोद मिश्रा ने आगे कहा कि समाज सत्ता दल इस चुनाव में वैकल्पिक राजनीति का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी जनहित के मुद्दों पर मजबूती से अपनी बात रखेगी और लोगों के साथ मिलकर पारदर्शी शासन की दिशा में कदम बढ़ाएगी।
गौरतलब है कि जमुई विधानसभा सीट पर 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जिले में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से जारी है।
जमुई विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुकाबला दिलचस्प रहने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि मुख्य दलों के साथ-साथ कई क्षेत्रीय और नवगठित दलों के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। प्रमोद मिश्रा का नामांकन दाखिल होना चुनावी सरगर्मी को और बढ़ा गया है।
Tags:
Bihar