जमुई/बिहार, 13 अक्टूबर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जमुई जिले में चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में होने वाले दूसरे चरण के मतदान की पूरी रूपरेखा मीडिया के समक्ष प्रस्तुत की।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन से संबंधित प्रेस नोट जारी किया गया था। उसके आलोक में जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र सिकंदरा (240-अ.जा.), जमुई (241), झाझा (242) और चकाई (243) में मतदान दूसरे चरण में होगा।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि अधिसूचना की तिथि 13 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 अक्टूबर तथा अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तय की गई है। मतदान 11 नवम्बर 2025 को प्रातः 7 बजे से सायं 4 बजे तक होगा, जबकि मतगणना 14 नवम्बर 2025 को की जाएगी। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवम्बर 2025 तक पूरी कर ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12 लाख 71 हजार 173 मतदाता हैं, जिनमें 6 लाख 65 हजार 167 पुरुष, 6 लाख 5 हजार 988 महिलाएं और 18 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 3,00,789, जमुई में 3,12,163, झाझा में 3,39,239 तथा चकाई में 3,18,982 मतदाता पंजीकृत हैं।
डीएम ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। मतदान कार्य में लगाए जाने वाले सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच पूरी कर ली गई है और उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करें, ताकि मतदाताओं तक सही जानकारी पहुंच सके।
Tags:
Bihar