बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जमुई में EVM और VVPAT का प्रथम रैंडमाइजेशन संपन्न

जमुई/बिहार, 13 अक्टूबर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जमुई जिले में उपयोग की जाने वाली ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन सोमवार को अपराह्न 3 बजे जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय (NIC) जमुई में संपन्न हुआ।

इस प्रक्रिया का संचालन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की उपस्थिति में किया गया। रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जांच (FLC) में सही पाई गई मशीनों को सिकंदरा (240-अ.जा.), जमुई (241), झाझा (242) और चकाई (243) विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार यादृच्छिक रूप से आवंटित किया गया।

यह संपूर्ण प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल EVM Management System (EMS) के माध्यम से संपन्न हुई। आयोग द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देश Manual on Electronic Voting Machine में उल्लिखित हैं, जो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evm-vvpat पर उपलब्ध है।

प्रथम रैंडमाइजेशन के दौरान राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जनता दल (यू), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रतिनिधि शामिल थे।

प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित मशीनों की सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित की गई। यह सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय कार्यालयों को उपलब्ध कराई गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इन चयनित ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को आगामी निर्वाचन के उपयोग हेतु संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पदाधिकारियों को सौंपा जाएगा। इसके बाद इन्हें संबंधित स्ट्रांग रूम में मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुरक्षित रखा जाएगा।

निर्वाचन में प्रतिस्पर्धा करने वाले अभ्यर्थियों की सूची के अंतिम रूप से जारी होने के पश्चात, प्रथम रैंडमाइजेशन में चयनित ईवीएम और वीवीपैट की सूची अभ्यर्थियों को भी उपलब्ध कराई जाएगी।
और नया पुराने