UP: अयोध्या के रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास की रहस्यमय मौत, करोड़ों के लेन-देन ने बढ़ाई शंका

अयोध्या/उत्तर प्रदेश। शहर के रामघाट इलाके स्थित रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास (48) की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शिष्यों ने बताया कि महंत अचानक अस्वस्थ हो गए और आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

महंत राम मिलन दास पिछले 15 वर्षों से रावत मंदिर के प्रमुख महंत थे और अपने प्रशासनिक और धार्मिक कामों के लिए जाने जाते थे। मंदिर की जमीन, जो अयोध्या के रामघाट क्षेत्र में स्थित थी, महंत ने लगभग दो महीने पहले 8 करोड़ रुपए में बेची थी।

शिष्यों के अनुसार, जमीन की बिक्री का पैसा महंत के बैंक खाते में जमा हुआ था। इसके अलावा, उनके खाते में पहले से ही डेढ़ करोड़ रुपए मौजूद थे। इस तरह, उनके खाते में कुल मिलाकर लगभग 9.5 करोड़ रुपए थे।

कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि महंत की मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या जमीन बेचने के बाद मिले इस विशाल रकम का कोई संबंध महंत की मौत से तो नहीं है।

शहर में महंत की अचानक मौत को लेकर लोगों और शिष्यों में चिंता और शंका व्याप्त है। फिलहाल, पुलिस मृतक के शरीर का पोस्टमार्टम कराकर मौत के असली कारण का पता लगाने में जुटी हुई है।
और नया पुराने