चिराग पासवान का बड़ा दांव : भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह के बहाने खेला भूमिहार कार्ड, सियासी समीकरण में मचा हलचल

पटना/सारण/बिहार। बिहार की राजनीति में एक बार फिर ग्लैमर और जातीय समीकरण का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री सीमा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाकर सियासी गलियारों में नई हलचल मचा दी है।

सीमा सिंह का मढ़ौरा या सारण जिले से कोई सीधा संबंध नहीं है, पर उनकी लोकप्रियता और पहचान किसी परिचय की मोहताज नहीं। भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में “आइटम क्वीन” के नाम से मशहूर सीमा सिंह ने अब तक करीब तीन सौ से अधिक फिल्मों में अपने डांस और अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।

बताया जा रहा है कि यह चुनावी चाल सिर्फ ग्लैमर का खेल नहीं, बल्कि एक सटीक राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है। सीमा सिंह के पति सौरभ सिंह, जो नवादा जिले के रहने वाले और बड़े ठेकेदार हैं, पहले जदयू से जुड़े थे, बाद में लोजपा (रामविलास) में शामिल हो गए। ऐसे में चिराग पासवान ने उनके प्रभावशाली सामाजिक आधार और भूमिहार वोट बैंक को साधने के लिए यह कदम उठाया है।

राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि इस पूरे चुनावी स्क्रिप्ट के पीछे एक बड़े भूमिहार नेता का दिमाग काम कर रहा है। चिराग पासवान ने सीमा सिंह के ज़रिए एक साथ कई मोर्चों पर दांव खेला है, एक ओर भोजपुरी सिनेमा के ग्लैमर को चुनावी मंच पर उतारा है, तो दूसरी ओर भूमिहार वोटों को अपनी ओर खींचने की कोशिश की है।

सूत्रों के अनुसार, आने वाले 16 दिनों में यह पूरा खेल खुलकर सामने आ जाएगा, जहाँ जाति, ग्लैमर और सियासत का तगड़ा मेल देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि सीमा सिंह का काफिला कल बरबीघा से निकलकर मढ़ौरा पहुँचेगा, जहाँ वे औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल करेंगी।

फिलहाल, सोशल मीडिया पर सीमा सिंह का नाम ट्रेंड कर रहा है। लोग सर्च कर रहे हैं, “कौन हैं यह सीमा सिंह?” और जो नहीं जानते, उन्हें सलाह दी जा रही है कि भोजपुरी सुपरहिट फिल्म “निरहुआ रिक्शावाला” का मशहूर ‘मिसिर जी वाला गीत’ यूट्यूब पर देखकर खुद पहचान लीजिए, क्योंकि अब यह चेहरा सिर्फ पर्दे पर नहीं, बिहार की राजनीति के मंच पर भी चमकने को तैयार है।
और नया पुराने