Jamui: मतदान जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों ने मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता के जरिए दिया मतदान का संदेश

जमुई/बिहार। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जमुई जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को गिद्धौर प्रखंड स्थित सत्य साई पब्लिक स्कूल में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया।

जैसे-जैसे जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सरकारी विभागों और शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की रौनक बढ़ने लगी है। इसी क्रम में विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कला कौशल के माध्यम से मतदान के महत्व को दर्शाया।

कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुनम सरकार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान न केवल अधिकार है बल्कि यह देशहित में हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले 11 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी अभिभावक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने अपनी हथेलियों पर मेहंदी से ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, ‘हर वोट जरूरी है’, ‘आपका वोट, आपका अधिकार’ जैसे नारे लिखे। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में लोकतंत्र और मतदाता जागरूकता से जुड़े आकर्षक चित्र बनाकर मतदान के प्रति संदेश दिया गया।

विद्यालय प्रशासन ने घोषणा की कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे उन्हें आगे भी ऐसे सामाजिक अभियानों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका प्रीति सिंह, बबीता कुमारी, निशा कुमारी, तनिषा कुमारी, रिया सिंह, संध्या कुमारी, शिक्षक पंकज मालवीय, राजेन्द्र यादव, मृत्युंजय कुमार, अरुण कुमार एवं रूबी कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने में सहयोग करेंगे। जिले में आगामी चरण में होने वाले मतदान को लेकर लोगों में उत्साह और जागरूकता का माहौल स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है।
और नया पुराने