Jamui: पुलिस की बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जमुई/बिहार। जमुई पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) जमुई के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर में की गई छापामारी में एक कुख्यात अपराधी को अवैध हथियार एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, जमुई थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। छापामारी के दौरान पुलिस ने अपराधी पवन मंडल, पिता सुरेन्द्र मंडल, निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना+जिला जमुई को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी पिस्तौल, 29 जीवित कारतूस और एक चोरी की दोपहिया मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध जमुई थाना कांड संख्या-598/2023 दर्ज है, जिसमें वह पूर्व में हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला और बल प्रयोग जैसे गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है।

जमुई पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अवैध शस्त्र अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी अभियान में पुलिस टीम ने साहस और तत्परता के साथ भूमिका निभाई। इस टीम में शामिल थे —

अमरेन्द्र कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, जमुई थाना
विकास कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, मलयपुर थाना
आलोक कुमार, पु०अ०नि०, जिला आसूचना इकाई, जमुई
विशाल कुमार, पु०अ०नि०, जमुई थाना
निकेश कुमार, पु०अ०नि०, जमुई थाना
उदय कुमार, पु०अ०नि०, जमुई थाना
रूबी कुमारी, पु०अ०नि०, जमुई थाना
भिखारी ठाकुर, पु०अ०नि०, जमुई थाना
मनोज कुमार एवं किशन कन्हैया, पी०टी०सी०, जिला आसूचना इकाई, जमुई
अन्य DIU टीम सदस्य एवं सशस्त्र बल, जमुई थाना।

जमुई पुलिस के अनुसार, जिले में अपराध पर नियंत्रण एवं आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से लगातार सघन छापामारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि ऐसे अभियानों से अपराधियों में भय का माहौल बनेगा और कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
और नया पुराने