Jamui: निर्दलीय प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार अत्री ने दाखिल किया नामांकन, बोले- राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम

जमुई/बिहार। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया जोर पकड़ने लगी है। बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन जमुई अनुमंडल क्षेत्र में एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 241- जमुई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार अत्री, पिता स्वर्गीय तेरी योगी नारायण सिंह, ग्राम लगमा, पोस्ट जमुई, जिला जमुई ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विधिवत रूप से नामांकन पत्र दाखिल किया।

अन्य विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो 240 सिकंदरा (सु), 242 झाझा और 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भी कोई नामांकन नहीं हुआ। वहीं, निर्वाचन कार्यालय के अनुसार चारों विधानसभा क्षेत्रों में आज एक-एक नामांकन पत्र निरस्त (एनआर) किया गया।

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में अमरेंद्र कुमार अत्री ने कहा कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जमुई की जनता वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रही है। मैं इस क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए प्रतिबद्ध हूं। राजनीति मेरे लिए सत्ता नहीं, सेवा का माध्यम है।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, महिलाओं को सशक्त बनाना और किसानों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर देना होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जात-पात से ऊपर उठकर विकास और स्वच्छ छवि के आधार पर निर्णय लें।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जिले में नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। अब तक प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

राजनीतिक जानकारों के अनुसार, इस बार जमुई विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला दिलचस्प रहने की संभावना है, क्योंकि कई नए चेहरे मैदान में उतरने की तैयारी में हैं, वहीं मौजूदा दलों के बीच समीकरण भी लगातार बदल रहे हैं।

#JAMUI #Election2025 #AmrendraKumarAtri #BiharAssemblyElection #IndependentCandidate
और नया पुराने