Raebareli: हरिद्वार के संत का भेष धरकर महिला से टप्पेबाजी, गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

रायबरेली/उत्तर प्रदेश। जनपद रायबरेली में टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के क्रम में शहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टप्पेबाज गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जो भेष बदलकर महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। आरोपी की पहचान असलम कुरैशी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने हरिद्वार से आए संत का वेश धारण कर एक महिला को झांसे में लिया और बातों में उलझाकर उससे मंगलसूत्र व झुमके उतरवा लिए। कीमती आभूषण हाथ लगते ही वह मौके से फरार हो गया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई।

शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को दबोचते हुए उसके कब्जे से टप्पेबाजी में प्रयुक्त सामान के साथ लूटे गए आभूषण भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक संगठित टप्पेबाज गिरोह से जुड़ा हुआ है और अलग-अलग शहरों में भेष बदलकर वारदातों को अंजाम देता था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज कर दी गई है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने इससे पहले किन-किन स्थानों पर ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में न आएं, खासकर भेष बदलकर आने वालों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। शहर कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से टप्पेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।
और नया पुराने