Jamui: SP ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 8 गिरफ्तार, चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद

जमुई/बिहार। अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का जमुई एसपी ने खुलासा करते हुए 8 को गिरफ्तार किया है। चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद। इस संबंध में जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली की मोटरसाइकिल चोर गिरोह के द्वारा बाइक चोरी कर आम जनता का जीना हराम कर दिया था मामले की सूचना मिलते ही मलय पुर थाना अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की, कार्रवाई के दौरान कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें कई अंतर जिला के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया वहीं उनके निशान देही पर अन्य समान की बरामद किया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध जमुई पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी क्योंकि अंतर जिला से अपराधियों के द्वारा गिरोह बनाकर जिले के कई जगहों पर मोटरसाइकिल चोरी की घटना की अंजाम दी जा रही थी जिसे जमुई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है एवं उसके निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया।

इस छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई सतीश सुमन,मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, प्रेम रंजन राय, महेश सिंह, रामानुज सिंह, पंकज कुमार, किशन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
और नया पुराने