Jamui: डॉ. नीरज साह ने दुर्गा पूजा पर दिखाई समाजसेवा की मिसाल, तत्वाडीह गांव में बांटी साड़ियां

जमुई/बिहार। दुर्गा पूजा के अवसर पर जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड के तत्वाडीह गांव में समाजसेवा और मानवता की अनोखी मिसाल पेश करते हुए प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डॉ. नीरज साह ने सैकड़ों दलित और महादलित महिलाओं को साड़ियों की सौगात दी। इस मौके पर गांव में खासा उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने नई साड़ी पाकर खुशी जताई और कहा कि यह उनके लिए त्योहार पर मिला सबसे अनमोल उपहार है। ग्रामीणों ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ. नीरज साह जैसा कोई नहीं है और भगवान उन्हें दिन-दूनी रात-चौगुनी तरक्की दें।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों का कहना था कि डॉ. नीरज साह हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। गरीबों और वंचित तबके के बीच उनका व्यवहार और सहयोग उन्हें सबका चहेता बना देता है। चिकित्सा क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले डॉ. साह गरीब मरीजों को नि:शुल्क परामर्श और इलाज भी उपलब्ध कराते हैं। समाज के प्रति उनकी सक्रियता ही है कि लोग उन्हें सिर्फ चिकित्सक ही नहीं बल्कि एक सच्चे समाजसेवक के रूप में भी पहचानते हैं।

डॉ. नीरज साह इन दिनों झाझा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी तैयारी में भी जुटे हैं। स्थानीय लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और उनका मानना है कि राजनीति के माध्यम से भी वे समाज की और बेहतर सेवा कर सकते हैं।

दुर्गा पूजा के मौके पर तत्वाडीह में हुआ यह साड़ी वितरण कार्यक्रम डॉ. साह की सामाजिक सोच और लोगों से जुड़ाव का जीवंत उदाहरण साबित हुआ। इससे न सिर्फ गांव की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आई, बल्कि यह भी स्पष्ट हुआ कि सेवा और सहयोग ही समाज में वास्तविक बदलाव की कुंजी है।
और नया पुराने