जमुई/बिहार। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत के हाथों संपन्न हुआ।
शुभारंभ के बाद विधायक दामोदर रावत ने कहा कि यह भवन गिद्धौर प्रखंड की बहुप्रतीक्षित मांग थी। इसके बनने से आमजन को एक ही परिसर में सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी और अधिकारियों-कर्मचारियों को भी बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा।
विधायक दामोदर रावत ने कहा कि बिहार सरकार विकास के एजेंडे पर लगातार कार्य कर रही है। गिद्धौर में यह भवन आम जनता को त्वरित व पारदर्शी सेवाएं दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और समय पर इसे पूर्ण करना हमारी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र रावत, राजेन्द्र राव, निरंजन मंडल, धर्मेन्द्र सिंह, गणेश सिंह, करूणा देवी, बलवंत सिंह, जासीम खाँ समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं मेसर्स निरंजन राय, राजेश कुमार राय, पवन राय, तरुण कुमार, मनोज पांडेय, प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार और आकाश कुमार ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
Tags:
Bihar