वाराणसी/उत्तर प्रदेश। हिंदू युवती को जबरदस्ती शादी का दबाव डालने वाले युवक को शिवपुर थाने की पुलिस नें अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। युवती के पिता नें आजीज आकर शिवपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। वैरिबंद (पांडेयपुर) निवासी आरोपी आरिफ को पुलिस नें शिवपुर स्टेशन के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर को परमानंदपुर (शिवपुर) निवासी युवती के पिता नें थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।
आरोप था कि आरिफ उनकी पुत्री से जबरदस्ती शादी के दबाव का प्रयास कर रहा है। विरोध करने पर गाली गुप्ता दे रहा है। उन्होंने पाँच लाख रुपये की मांग करने और न देने पर जान-माल की धमकी देने का भी आरोप लगाया। एफआईआर दर्ज होने के बाद शिवपुर पुलिस नें आरिफ को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा जग नरायण, हेड कांस्टेबल वसीम खाँ शामिल रहे।
Tags:
Uttar Pradesh